🔳आरबीएसके की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया अभियान
🔳कुपोषित नौनिहालों की होगी विशेष देखरेख
🔳आटाखास में तीन जबकि आटावृता केंद्र में एक नौनिहाल मिला कुपोषित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में बेतालघाट ब्लॉक के आटावृता व आटाखास गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों के स्वास्थ्य जांच में चार बच्चों में कुपोषण की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों की टीम ने स्वजनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कुपोषित नौनिहालों की देखभाल को विशेष दिशा निर्देश दिए । टीम के चिकित्सक डा. दीपक सती के अनुसार लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) बेतालघाट की टीम ने डा. दीपक सती की अगुवाई में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे आंगनबाड़ी केंद्र आटाखास व आटावृता गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की। दोनों केंद्रों पर बीस नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सकों ने नौनिहालों को विभिन्न बिमारियों से बचाव को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरुक भी किया‌। जांच के दौरान आटाखास केंद्र में तीन जबकि आटावृता आंगनबाड़ी केंद्र में एक नौनिहाल में कुपोषण की पुष्टि हुई। कुपोषित नौनिहालों की देखभाल को स्वजनों, आशा कार्यकर्ता, एएनएम व सीएचओ को भी निर्देशित किया गया है। प्रतिमाह होने वाले वजन दिवस पर नौनिहालों की रिपोर्ट देने को भी कहा गया है। डा. दीपक सती के अनुसार लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इस दौरान जितेंद्र जोशी, हेमा सुयाल, खष्टी बिष्ट आदि मौजूद रहे।