🔳अतिरिक्त किराया भुगतान के बाद बामुश्किल मिल रहा सिलेंडर
🔳सौ से ज्यादा उपभोक्ता कर रहे परेशानी का सामना
🔳कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
🔳जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के पांच से ज्यादा गांवों के सैकड़ो परिवार रसोई गैस वाहन के इंतजार में है पर बीते पांच महीने से भी अधिक समय से गांव में रसोई गैस वाहन न पहुंचने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल गांव तक रसोई गैस वाहन भेजे जाने की पुरजोर मांग उठाई अनदेखी पर आंदोलन का ऐलान किया है।
बेतालघाट ब्लॉक के धारी, उल्गौर, ताड़ीखेत, जाडा़पानी, थुआ ब्लॉक क्षेत्र में बेतालघाट स्थित गैस गोदाम से रसोई गैस की आपूर्ति होती है पर पिछले पांच माह से भी अधिक समय से गांव में रसोई गैस का वाहन नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों को अतिरिक्त किराया देकर सिलेंडर गांव तक पहुंचाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कई बार मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुनवाई नहीं हो रही विभाग लगातार उपेक्षा पर आमादा है। सिलेंडर लेने के लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा है जिस कारण तमाम परेशानियां सामने आ रही है। महंगे दामों में सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। करीब सौ से भी ज्यादा उपभोक्ता दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है। स्थानीय चंपा देवी, मंजू पांडे, दान सिंह, किशन सिंह, भुपाल सिंह, जीवन सिंह रावत, कमल नेगी, दीप चंद्र भट्ट, भगवत भट्ट, गोविंद सिंह रावत, भुपाल राम, शंकर लाल आदि ने तत्काल गांव में रसोई गैस आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।