■ अधिकारियों के सुध न लेने का भी लगाया आरोप
🔳मिलीभगत से बजट ठिकाने लगाने का जताया अंदेशा
🔳मामले में कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बजेडी़ – सीम – तल्लाकोट मोटर मार्ग पर डामरीकरण पर गुणवत्ता का ध्यान न रखें जाने का आरोप लगा शिकायत लोनिवि व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से की गई है। शिकायतकर्ता ने गुणवत्ताविहीन कार्य कर सरकारी बजट के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
धनियाकोट निवासी पुष्कर सिंह पनौरा ने लोनिवि व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेज तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण तल्लाकोट – सीम – बजेडी़ मोटर मार्ग पर सरकारी धनराशि से किए जा रहे डामरीकरण कार्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप लगाया की लंबे समय बाद महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर सरकारी बजट से कार्य किया जा रहा है पर कार्य में तमाम लापरवाही बरती जा रही है। गुणवत्ता के अभाव में जगह जगह डामर उखड़ते जा रहा है। लोनिवि के अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पुष्कर सिंह ने मिलीभगत से बजट ठिकाने लगाने का आरोप भी लगाया है। शिकायतकर्ता ने विभागीय मंत्री से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।