🔳आए दिन जाम लगने से यात्री हो रहे परेशान
🔳रात के वक्त जोखिम हो जा रहा दोगुना
🔳व्यापारियों ने उठाई मशीन हटाए जाने की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में एक माह से भी अधिक समय से खड़ी लोडर मशीन से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जाम की समस्या भी खड़ी हो रही है बावजूद मशीन नहीं हटाई जा रही। लोगों ने हाईवे से तत्काल लोडर मशीन हटाई जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

त्यौहारी सीजन में हाइवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। हाइवे के जगह जगह बदहाल होने से जगह जगह जाम लग जा रहा है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कैंची क्षेत्र में हाइवे पर एक माह से भी अधिक समय से खड़ी लोडर मशीन आवाजाही करने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है। रात के वक्त दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जा रहा है। कई बाइक सवार हाईवे पर खड़ी मशीन से टकराकर चोटील भी हो चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। आवाजाही में लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है‌। वरिष्ठ व्यापारी नेता भुवन तिवारी, गिरीश तिवारी, दिनेश तिवारी, रमेश किरौला, बिंदु कुमार झा, संतोष जीना आदि ने हाईवे से लोडर मशीन को तत्काल हटाए जाने की मांग की है ताकि आवाजाही में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।