🔳दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
🔳सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया गया था रेफर
🔳एक यात्री की पहले ही हो चुकी है दर्दनाक मौत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जौरासी में हुए कार हादसे में वाहन चालक भी जिंदगी की जंग हार गया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। एसटीएच में हालत बिगड़ने के बाद स्वजन उसे दिल्ली लेकर रवाना हुए। जहां उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। हादसे में एक युवक पहले ही दम तोड़ चुका है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जौरासी क्षेत्र में असंतुलित होकर कोसी नदी क्षेत्र में गिरे यात्री वाहन में सवार यात्री छतर की मौत के बाद सोमवार शाम वाहन चालक मानीपुर, राईआगर, बेरीनाग निवासी हरीश कुमार (29) पुत्र जोगा राम ने भी दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हरीश को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर हल्द्वानी रेफर किया गया था। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भी हरीश की हालत में सुधार न होने पर स्वजन उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गए। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार हरीश ने दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में हायर सेंटर रेफर किए गए दूसरे घायल सूरज सिंह भी हल्द्वानी में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। वाहन चालक हरीश की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया है। हादसे में मारे गए छतर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।