🔳माही की पल पल की जानकारी जुटाते रहे लोग
🔳गाड़ियों का काफिला बिना रुके आगे निकला तो प्रशंसकों में छाई निराश
🔳 काकड़ीघाट स्थित नीम करौली आश्रम में भी प्रशंसक करते रहे इंतजार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के कैंची धाम पहुंचने की सूचना पर आसपास के क्षेत्रों से प्रशंसक कैंची क्षेत्र में जुटने लगे। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पल पल की जानकारी जुटाते रहे। शाम को माही के वाहनों का काफिला कैंची धाम में बगैर रुके आगे बढ़ गया तो प्रशंसकों में निराश छा गई। इधर काकड़ीघाट स्थिति नीम करौली आश्रम में भी प्रशंसक माही के पहुंचने की उम्मीद में रहे।
मंगलवार को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की तो प्रशंसक अलर्ट हो गए। कुछ ही देर में माही के सपरिवार नैनीताल पहुंचने तथा कैंची धाम आने की सूचना पर प्रशंसक कैंची धाम पहुंचने शुरु हो गए। कैंची धाम प्रबंधन भी तैयारियों में जुट गया। इंतजार के बाद माही की गाड़ियों का काफिला कैंची धाम में रुके बगैर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर आगे बढ़ गई तो प्रशंसक निराश हो गए। उम्मीद थी की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कैंची धाम में रुकेंगे। एक बार फिर प्रशंसकों को खबर मिली की माही काकड़ीघाट स्थित नीम करौली आश्रम में रुकेंगे तो प्रशंसक काकड़ीघाट को रवाना हो गए पर माही के वाहनों का काफिला सीधे अल्मोड़ा की ओर रवाना हो गया।