🔳घरों की खुशियां लग रही दांव पर बावजूद कार्रवाई नहीं
🔳जुए का संचालक कमाई का झांसा दे लोगो को पहुंचा रहा अड्डे तक
🔳बाजार क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का भी बड़ रहा अंदेशा
🔳लंबे समय से संचालित किया जा रहा अवैध धंधा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर संचालित हो रहा जुए के अवैध अड्डे पर ताश के बावन पत्तों पर कानून के नियम फैटे जा रहे हैं। बावजूद अनदेखी की जा रही है‌ अवैध ढंग से जुए के अड्डे का संचालन करने वाले धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है‌। बीच बाजार संचालित हो रहे जुए के अड्डे से पूरे क्षेत्र का माहौल खराब होता जा रहा है। बावजूद अनदेखी की जा रही है।
लंबे समय से संचालित हो रहे जुए के अड्डे को दीपावली पर पंख लग चुके है‌। जुए के अड्डे का संचालन करने वाला अधिक कमाई का हवाला दे लोगों को जुए के अड्डे तक धकेल रहा है‌। कई घरों के लोग जुए के अड्डे पर बर्बाद हो चुके हैं। युवा पीढ़ी को भी लालच दे मुनाफे के फेर में गलत कार्य में धकेला जा रहा है‌ लंबे समय से जुए का धंधा बाजार के बीच संचालित किया जा रहा है‌। संचालक नियम कानून की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है बावजूद अनदेखी की जा रही है‌। जुए के अड्डे पर रोक न लगाएं जाने पर गंभीर सवाल भी खड़े होते जा रहे है‌। क्षेत्रवासियों ने भी बाजार में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई है ताकि लोगों को बर्बाद होने से बचाया जा सके‌।