🔳बुधलाकोट गांव में जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान
🔳 लगातार नुकसान से किसानों का खेतीबाड़ी से हो रहा मोहभंग
🔳 हमलावर होने से बढ़ता जा रहा जान-माल का खतरा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवों के किसान खेतीबाड़ी से लगातार हो रहे नुकसान से मायूस हो चुके हैं। जंगली जानवर खेतीबाड़ी के लिए अभिशाप बन चुके हैं। अधिकांश फसल चौपट होने के बाद अब आलू की उपज पर जंगली सूअर कहर बनकर टूट रहे है‌‌। बुधलाकोट गांव में जंगली सूअरों के झुंड खेतों में पहुंचकर उपज को बर्बाद करने पर आमादा है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में जंगली जानवर किसानों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। जंगली जानवरों के हमलावर होने की कई घटनाएं सामने आने के साथ ही खेतीबाड़ी पर भी संकट बढ़ता ही जा रहा है। जंगली सूअर, खरगोश, मोर, बंदर फसल को बर्बाद कर दे रहे हैं जिस कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बुधलाकोट गांव में आलू की उपज पर संकट गहरा गया है। किसानों की हाड़तोड़ मेहनत को जंगली सूअरों का झुंड पलभर में ही बर्बाद कर दे रहा है। उपज बर्बाद होने से कास्तकार मायूस हैं। किसानों ने जंगली सूअरों के बढ़ते आंतक पर रोक लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।