🔳सब्जियों के बाद दाल की पैदावार हुई चौपट
🔳पैदावार प्रभावित होने से किसान मायूस
🔳किसानों को नुकसान का बाजार में भी दिख रहा असर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी के किसानों की दीपावली इस बार फिकी है। लगातार उपज चौपट होने से किसान बेहद मायूस हैं। गांवों से किसान बाजार तो पहुंच रहे हैं पर पिछले वर्ष की अपेक्षा खरीददारी नहीं कर रहे हैं। जिसका सीधा असर बाजार पर भी दिख रहा है। व्यापारियों के अनुसार बाजार में भीड़ तो है पर बिक्री उम्मीद से बेहद कम है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में खेतीबाड़ी चौपट होने के कगार पर है। पहले सब्जियों की उपज चौपट हुई तो किसानों ने हाड़तोड़ मेहनत कर सब कुछ ठीक होने की उम्मीद से दालों की बुआई की पर मौसम की बेरुखी से दाल की पैदावार भी प्रभावित हो गई। लगातार नुकसान से किसान मायूस हैं। किसानों पर ही व्यापारी निर्भर है। इस वर्ष नुकसान होने से कास्तकार बाजार तो पहुंच रहे हैं पर मन मसौज कर खरीददारी करने को मजबूर हैं। हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में भीड़ तो खूब उमड़ रही है पर बिक्री समुचित नहीं है। व्यापारी दीपक सिंह बिष्ट, देवेश कांडपाल, मनीष तिवारी, गजेन्द्र नेगी के अनुसार बाजार में खरीददारो की संख्या बेहद कम है जिस कारण व्यापारी भी निराश हैं।