🔳नौडा़ क्षेत्र में गुलदार ने मार गिराया गौवंशीय पशु
🔳पहले भी कई पशुओं को बना चुका निवाला
🔳ग्रामीणों ने मुआवजा देने तथा आतंक से निजात दिलाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में पशुपालन पर संकट बढ़ गया है। गुलदार आए दिन पशुओं को निवाला बना रहा है‌ जिस कारण पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पशुपालक अब मवेशियों को जंगल भेजने में कतराने लगे हैं। वहीं गुलदार के आबादी के नजदीक तक पहुंचने से अनहोनी का अंदेशा भी बढ़ता ही जा रहा है।
गांवों में गुलदार की दस्तक से गांवों के बाशिंदे खौफजदा हैं। आए दिन गुलदार पशुपालकों के मवेशियों को निवाला बना दे रहा है। शनिवार को बादरकोट निवासी पुष्कर सिंह जलाल के गौवंशीय पशु को गुलदार ने गांव के समीप नौडा़ के जंगल में मार डाला। इससे पूर्व भी कई मवेशियों को गुलदार निवाला बना चुका है। लगातार मवेशियों को निशाना बनाए जाने से पशुपालक परेशान हैं। वहीं अब गुलदार आबादी के नजदीक तक भी पहुंच रहा है जिससे खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कृपाल सिंह मेहरा, जगमोहन सिंह जलाल, लाभाशु सिंह, हरेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह पनौरा ने पशुपालकों को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने को पिंजरा लगाए जाने की मांग वन विभाग से की है।