🔳वाहन स्वामी एक दूसरे की ग़लती बता करने लगे बहस
🔳दुर्घटना से यातायात भी हुआ प्रभावित
🔳आवाजाही कर रहे लोगों ने बामुश्किल मामला कराया शांत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रानीखेत पुल के समीप कैंटर व कार की टक्कर के बाद वाहन स्वामियों में तीखी बहस हो गई। वाद विवाद से यातायात भी प्रभावित हो गया। लोगों ने बामुश्किल मामला शांत कराया। दोनों वाहनों के हाइवे से हटने के बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ।
दीपावली महापर्व के चलते हाइवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। खैरना पुलिस की टीम को भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में पसीना बहाना पड़ा। शुक्रवार को रानीखेत पुल के समीप हल्द्वानी से सब्जी लेकर गढ़वाल को जा रहे कैंटर यूके 04 सीए 3302 तथा कार में टक्कर हो गई। वाहनों के टकराने से जाम भी लग गया। कार स्वामी धूरा खफलाड़ निवासी गोपाल सिंह व कैंटर चालक में तीखी बहस हो गई। दोनों एक दूसरे की ग़लती बता बहस करने लगे। आवाजाही कर रहे लोगों ने बामुश्किल मामला शांत कराया। दोनों वाहनों के हाइवे से हटने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ।