= जगह-जगह लगा गंदगी का ढेर
= बेतालघाट तथा गरमपानी में जगह जगह अव्यवस्था का अंबार
(((शेखर दानी/कुबेर सिंह जीना/महेन्द्र कनवाल)))
जिला पंचायत नैनीताल बाजारों से कर तो वसूल रहा है पर सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दे रही जिसके चलते लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में लोगों का स्वागत गंदगी के साथ होता है बाजार में एक अदद कूड़ादान भी नहीं है।
गरमपानी खैरना बाजार के साथ ही बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाजार भी गंदगी से कराह रहा है। बेतालघाट के प्रवेश द्वार पर ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। गंदगी के समीप से ही सीएचसी बेतालघाट को जाने का रास्ता भी है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार गंदगी निस्तारण की आवाज उठाई जा चुकी है बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिला पंचायत नैनीताल पर उपेक्षा का आरोप लगा है। लोगो ने कहा कि जिला पंचायत व्यापारियों से प्रतिवर्ष कर तो वसूल रहा है पर सुविधाएं शून्य है। महज एक पर्यावरण मित्र के भरोसे एक किलोमीटर लंबा बाजार निर्भर है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। एक अदद कूड़ादान भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। ब्लॉक मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार की उपेक्षा की जा रही है। ब्लॉक को रोजाना बड़े अधिकारियों तथा नेताओं की आवाजाही रहती है बावजूद गंदगी निस्तारण को पहल नहीं की जा रही दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गंदगी निस्तारण को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो व्यापारी एकजुट होकर आंदोलन को मजबूर होंगे।