🔳आयोजन समिति सदस्यों की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
🔳18 नवंबर को विधि विधान से होगा श्रीगणेश
🔳27 नवंबर को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद होगा पारायण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव में संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत नवाह्न ज्ञान यज्ञ की तैयारी तेज हो गई है। 18 नवंबर को विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ कथा का श्रीगणेश होगा। गांव की महिलाएं पारंपरिक व व वेशभूषा में कलश यात्रा निकालेंगी।
लोहाली गांव में 18 नवंबर से शुरु होने वाले संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत नवाह्न ज्ञान यज्ञ को लेकर आयोजन समिति की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। तय हुआ की कार्यक्रम को भव्य रुप दिया जाएगा। 18 नवंबर को विधि, विधान व पूजा अर्चना के साथ सुबह आठ बजे कलश यात्रा के साथ कथा का श्रीगणेश होगा। कथा व्यास पंडित दयाकृष्ण शास्त्री होंगे। रोजाना प्रातः नौ बजे पूजन के बाद दोपहर बारह से तीन बजे तक कथा पाठ होगा। 27 नवंबर को हवन, महाआरती व पूर्णाहुति के बाद भंडारा लगेगा। आयोजन समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।