🔳मिलजुल कर राज्य को समृद्ध बनाने का लिया गया संकल्प
🔳नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
🔳विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल मेधावियों को किया गया सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर कोसी घाटी में विभिन्न कार्यक्रम हुए। राज्य आंदोलन में प्राणों की आहूति देने वाले शहीद आंदोलनकारी को श्रद्धांजलि दी गई। राज्य को समृद्ध बनाने के लिए मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प भी लिया गया। नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
गुरुवार को राज्य स्थापना दिवस पर आयुष्मान कांवेन्ट विद्यालय में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य मीनू ने विद्यार्थियों को राज्य निर्माण के दौरान हुए आंदोलन की जानकारी दी। कहा की राज्य निर्माण के लिए कई आंदोलनकारी ने प्राणों की आहूति दी। शहीद आंदोलनकारी को श्रद्धांजलि भी दी गई। भाषण, चित्रकला, वाद-विवाद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। इधर चौकी खैरना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील मुख्यालय में भी स्थापना दिवस मनाया गया। छड़ा बाजार क्षेत्र में भी व्यापारियों ने शहीद आंदोलनकारी को याद किया। इस दौरान संतोष कुमार, सरिता मेहरा, सरिता तिवारी, निशा मंगच्वाडी, सपना, गीता बिष्ट, मनीषा आर्या, नीलम जोशी, हेमा बिष्ट, प्रीति मंगच्वाडी, पूजा पिनारी आदि मौजूद रहे।