🔳यातायात व्यवस्था बिगड़ने वालों पर भी कसा जाएगा शिकंजा
🔳खैरना चौकी परिसर में हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
🔳मिलजुल कर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

त्यौहारी सीजन के मद्देनजर व्यापारियों, टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों व पुलिस की संयुक्त बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। शांतिपूर्वक महापर्व मनाए जाने को लेकर यातायात, शांति व्यवस्था, पटाखा बाजार आदि पर मंथन हुआ। चौकी प्रभारी ने नियमों का पालन किए जाने का आह्वान किया।
बुधवार को खैरना चौकी परिसर में हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में जाम न लगने देने को ठोस व्यवस्था बनाने के साथ ही पटाखा बाजार चिह्नित कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का मुद्दा उठाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र नेगी ने कहा कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ठोस प्रयास करें। बाहरी क्षेत्र से व्यवसाय को बाजार में पहुंचने वाले लोगों के सत्यापन की मांग भी उठाई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने व्यापारियों से हाईवे तक दुकानों का सामान न फैलाने तथा टैक्स यूनियन पदाधिकारी से चयनित स्थल पर ही वाहनों को पार्क करने का आह्वान किया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस उपाय किए जाने का भरोसा व्यापारियों को दिलाया। कहा की शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। तय हुआ की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने को लेकर मिलजुल कर कार्य किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी, व्यापार मंडल महामंत्री गोविंद सिंह नेगी, हरीश बधानी, राजेंद्र नैनवाल, देवेश कांडपाल, दीपक सिंह बिष्ट, हरीश नैनवाल, नीरज जलाल, मोहित, हीरा सिंह, बचे सिंह, शंकर सिंह, राहुल सिंह, पुष्कर सिंह, भोपाल सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।