🔳स्वामी विवेकानंद तपोस्थली काकड़ीघाट में हुआ कार्यक्रम
🔳शारदा मां की रसोई कार्यक्रम में जुटे आसपास के ग्रामीण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडी़घाट स्थित स्वामी विवेकानंद तपोस्थली कर्कटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शारदा मां रसोई कार्यक्रम के तहत जरुरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गई। आसपास के गांव से कई लोग कार्यक्रम में पहुंचे। बाद में मिष्ठान वितरण भी किया गया।
शारदा मां की रसोई कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद सेवा समिति ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद तपोस्थली कर्कटेश्वर महादेव मंदिर काकडी़घाट धाम में आसपास के गांवों से पहुंचे जरुरतमंद लोगों को दाल, तेल, आटा, चावल आदि खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। विवेकानंद सेवा समिति काकडी़घाट के अध्यक्ष हरीश चंद्र परिहार के अनुसार समिति की स्वर्गीय मीरा घोष की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में उनकी पुत्री के सहयोग से लोगों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गई है। समिति भी समय-समय पर शारदा मां की रसोई कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री के साथ ही गांव के लोगों को जरुरत की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष तेज सिंह बिष्ट, ललित नैनवाल, गोविंद सिंह, प्रकाश चंद बिष्ट आदि मौजूद रहे।