breaking-news

= पूजा पाठ के बाद घर में होगा गृह प्रवेश
= लंबे अंतराल में ना मिलने पर परिजन मान बैठे थे मृत
= बेसुध हालत में स्टेट हाईवे के समीप मिले बुजुर्ग

((( विशेष संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जेनौली गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति को मृत मान लिया गया वह बेसुध हालत में स्टेट हाईवे के समीप बेसुध हालत में पड़ा मिला। खास बात यह है कि अब दोबारा पूजा पाठ कर व्यक्ति को घर में प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल अभी बुजुर्ग को घर के बाहर तिरपाल लगाकर रखा गया है।
जेनौली गांव के 72 वर्षीय बुजुर्ग माधो सिंह करीब 24 वर्ष पूर्व अचानक घर से लापता हो गए। पत्नी जीवंती देवी व बेटा बेटी के साथ ही अन्य परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं लग सका। आखिरकार परिजनों ने हार मान ली। भतीजे राम सिंह मेहरा के अनुसार देवी देवताओं का आह्वान कर पूजा अर्चना की गई तो माधव सिंह के मृत होने की बात सामने आई तब परिजनों ने अंतिम क्रिया कर रस्म निभाई और माधव सिंह को मृत मान लिया गया पर अब शनिवार को एकाएक माधव सिंह रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जनौली गांव के समीप बेसुध हालत में पड़े मिले । परिजनों को सूचना भिजवाई गई। साथ ही डोली के माध्यम से उन्हें घर तक पहुंचाया गया। बताते हैं कि माधव सिंह के जीवित होने की सूचना पूरे गांव में फैल गई। गांव के लोग भी उन्हें देखने पहुंचे। परिजनो ने सूचना परिवार के धर्माचार्य को दी। धर्माचार्य अभी हरिद्वार में है जिस कारण पूजा अर्चना के बाद माधो सिंह को घर में पुनः विधि विधान के साथ प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल उन्हें घर के परिसर में ही तिरपाल लगाकर रखा गया है। मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।