🔳ग्राम प्रधान ने उठाई मुआवजा वितरित करने की मांग
🔳अनदेखी पर किसानों को साथ लेकर आंदोलन का ऐलान
🔳सिमराड़़ – खलाड़ मोटर मार्ग का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में मोटर मार्ग निर्माण की जद में आई जमीनों का मुआवजा न मिलने से ग्रामीण मायूस हैं। लंबा समय बीत जाने के बावजूद मुआवजे का भुगतान न होने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी भी है। ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह ने लोगों को मुआवजा देने की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले धारी उल्गौर मोटर मार्ग निर्माण की जद में आई किसानों की भूमि का मुआवजा आज तक वितरित नहीं हो सका है। वहीं महत्वपूर्ण सिमराड़़ – खलाड़ मोटर मार्ग निर्माण की जद में आई किसानों की भूमि का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिल सका है जबकि सड़क निर्माण को लंबा समय बीत चुका है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार मुआवजे की मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही महज आश्वासनो का पुलिंदा थमाया जा रहा है। ग्राम प्रधान पांगकटारा त्रिलोक सिंह के अनुसार 60 से ज्यादा ग्रामीणों की भूमि ले ली गई पर आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है। लगातार हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। साफ कहा की यदि जल्द मुआवजा वितरित नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर मोटर मार्ग पर ही धरना शुरु कर दिया जाएगा।