= स्थानीय ग्रामीण ने लगाया वाटरफॉल के समीप होमस्टे चलाने वाले युवक पर मारपीट का आरोप
= कोतवाली भवाली में तहरीर सौंप उठाई कार्रवाई की मांग
= कोतवाल बोले – जांच कर होगी न्यायोचित कार्रवाई
(((हेमंत साह/शेखर दानी की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ढोकाने में स्थित वाटर फॉल क्षेत्र एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। रास्ते को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमा ही था कि अब मारपीट का मामला सामने आ गया है। कोतवाली पुलिस भवाली ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रास्ते का विवाद थमने के बाद अब ढोकाने वाटरफॉल क्षेत्र एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। कुलगाढ़ गांव निवासी दिनेश सिंह भंडारी ने कोतवाल भवाली योगेश उपाध्याय को तहरीर सौंप बताया की बीते शनिवार को देर शाम ढोकाने वाटरफॉल के समीप होमस्टे संचालित करने वाले भगवंत सिंह भंडारी ने उसके साथ मारपीट की। उसे बेरहमी से मारा गया। बीच बचाओ में आए लोगों ने बमुश्किल उसे बचाया। यही नहीं भगवंत सिंह भंडारी ने बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। तहरीर में बताया कि यदि समय रहते वह जान बचाकर वहां से नहीं निकलता तो भगवंत सिंह भंडारी निश्चित रूप से उसे मार डालता।आरोप लगाया है की भगवंत भंडारी ने उसे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी है। तहरीर में बताया कि पूर्व में भी भगवंत भंडारी ने उसके साथ मारपीट की थी जिसकी प्राथमिकी थाना भवाली में दर्ज है। दिनेश सिंह भंडारी ने कोतवाल से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाल योगेश उपाध्याय के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बताया कि मामले में जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।