= अवैध खदान से बढ़ रहा लगातार खतरा
= उठी कार्रवाई की मांग, जिम्मेदारो ने बंद कर ली आंखे
(((विरेन्द्र बिष्ट/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे कालिका मंदिर क्षेत्र में कोसी नदी से सटा इलाका अवैध खनन का गढ़ बन चुका है। धड़ल्ले से उपखनिज चोरी कर बिना रमन्ने ने के इधर उधर भेजा जा रहा है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। जिम्मेदारों ने आंखें बंद कर ली है।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौरासी क्षेत्र में अवैध खनन की जड़ें गहरी होने के साथ ही अब रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे के समीप कालिका मंदिर के आसपास कोसी नदी पर अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। खनन में लिप्त तस्कर धड़ल्ले से नदी क्षेत्र से उपखनिज की चोरी कर रहे हैं। खुलेआम वाहनों में लोड कर इधर-उधर भेजा जा रहा है। हैरत की बात यह है कि बिना बिना कागजात के चोरी का उपखनिज लेकर वाहन धड़ल्ले से राजमार्ग पर दौड़ रहे हैं। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जौरासी क्षेत्र में हाईवे के ठीक नीचे खदान से खतरा बढ़ गया है तो वही कालिका क्षेत्र में धड़ल्ले से उपखनिज चोरी किया जा रहा है। वही रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग के ठीक नीचे सोमवारी मंदिर के आसपास भी उपखनिज चोरी की जा रही है। जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।