= ग्रामीणों ने जताया रोष गुणवत्ता पर उठाए सवाल
= जल्द व्यवस्था में सुधार को उठाई मांग
(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
सिरसा गांव में स्ट्रीट लाइटे बदहाल हालत में है। जिस कारण लोगों को शाम के वक्त आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है बावजूद कोई सुधर लेवा नहीं है। ग्रामीणों ने तत्काल स्ट्रीट लाइट दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
गांव में लोगों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट तो लगा दी गई पर अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा रही जिससे ग्रामीणों का पारा चढ़ते ही जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी बजट से स्ट्रीट लाइट गांव में स्थापित की गई है पर अधिकांश लाइटें खराब पड़ी है। जिससे गांव वालों को लाभ नहीं मिल रहा। ऐसे में स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकारी धनराशि की बर्बादी का आरोप भी लगाया है। स्थानीय चंदन सिंह, राधिका देवी, आशा देवी, आनंद सिंह, कुंदन सिंह, धन सिंह, बची सिंह, सुरेश लाल, टीका राम आदि ने तत्काल स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग की है। आरोप लगाया कि लाइट लगाए जाने के बावजूद दूसरी बार देखने तक कोई नहीं है। जिस कारण स्ट्रीट लाइट का फायदा आम जनता को नहीं मिल रहा। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त नहीं की गई तो संबंधित के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।