Breaking-News

= गांव के बाशिंदे आज भी कर रहे टीकाकरण का इंतजार
= उपेक्षा पर भड़क सकता है जनाक्रोश

(((पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे तल्ला निगलाट क्षेत्र में ग्रामीण टीकाकरण के इंतजार में है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायतवार टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं पर उनके गांव की सुध नहीं ली जा रही। जिस कारण गांव के वाशिंदे आज तक टीकाकरण के इंतजार में है। गांव के बुजुर्ग व युवा कई बार गांव में टीकाकरण की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिससे लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया है। स्थानीय नैन सिंह, रवि बिष्ट, दीवान सिंह, पान सिंह, गणेश चंद, सुनील कुमार,सोनी आर्या, पुष्पा देवी, योगेश किरोला, गोपाल, सागर आर्या, योगेश टम्टा आदि लोगों ने गांव में टीकाकरण शिविर लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि गांव की उपेक्षा की गई तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।