Breaking-News

= हर मोड़ पर दुर्घटना का अंदेशा
= जान हथेली पर रख ग्रामीण कर रहे आवाजाही

(((शेखर दानी/कुबेर जीना/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

पहाड़ की सर्पीली सड़कें अब जानलेवा साबित होने लगी हैं। विभागीय अनदेखी व ध्वस्त होते मोटर मार्ग से लोग अब जान गंवाने लगे हैं। सुरक्षित यातायात को ठोस प्रबंध ना होने से आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। बदहाली का दंश झेल रहा शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है।
गांवो में सड़कों का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है पर वर्षों पूर्व बनी सड़कों की ही सुध नहीं ली जा रही। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बेतालघाट भुजान मोटर मार्ग पर भी खतरा जगह-जगह मुंह उठाए खड़ा है। पहाड़ी से गिरते पत्थर जानलेवा साबित हो रहे हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबा समय बीत जाने के बावजूद भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर डामरीकरण ही नहीं हो सका है वहीं शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मार्ग में ध्वस्त होती दीवारें, जगह-जगह गड्ढे व सुरक्षात्मक कार्यो के अभाव में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। ग्रामीण जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं। रात के वक्त खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों के मोटर मार्गो को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।