= गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल
= चेहरे तथा गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के निशान
= कोसी घाटी से सटे मंडलकोट के जंगल में करता है लीसा निकालने का काम
(((सुनील मेहरा/फिरोज अहमद/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
जंगल में लीसा निकालने का काम करने वाले श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। खून से लथपथ हालत में उसे आपातकालीन 108 से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार समीपवर्ती मंडलकोट( ताडी़खेत ब्लॉक )के जंगलों में नेपाली श्रमिक लीसा निकालने का काम करते हैं। शुक्रवार को उनका साथी नेपाल निवासी इंदर बहादुर तल्ला म्यूं (ताडी़खेत ब्लॉक) क्षेत्र में गया था देर शाम उसके गंभीर हालत में कमरे में पड़ी होने की सूचना मिली। उसके साथी मंडलकोट से तल्ला म्यूं स्थित कमरे को रवाना हुए। तो वह खून से लथपथ हालत में कमरे में था। आपातकालीन 108 को सूचना दी गई। आपातकालीन 108 से गंभीर हालत में इंदर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। उसके अन्य साथी भी अस्पताल पहुंचे। साथियों का आरोप है कि इंद्र को धारदार हथियार से मारा गया है। उसके गर्दन तथा मुंह पर धारधार हथियार से हमले के निशान है। नेपाली श्रमिक पर हमला क्यों और किस लिए किया गया यह अभी रहस्य बना हुआ है।पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल नेपाली मूल के श्रमिक को गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।