= पंचायत प्रतिनिधियों ने लगाया गुणवत्ताविहीन कार्यों का आरोप
= सोलिग में कमजोर पत्थर बिछाने पर जताया रोष
= सहायक अभियंता बोली – जल्द होगा सुधार

((( विशेष संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट)))

रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग पर गुणवत्ताविहीन कार्यों का आरोप लगने के बाद विभागीय अधिकारियों की टीम ने मौका मुआयना किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया।
शुक्रवार को पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता नेहा ने विभागीय अधिक कर्मचारियों के साथ निर्माणाधीन सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग का जायजा लिया ग्रामीणों ने साढे तीन करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे डामरीकरण से पूर्व सोलिंग के कार्य पर गुणवत्ता में अभाव का आरोप लगाया। कहा कि कमजोर व चपटे पत्थर बिछाकर सोलिग की जा रही है। जो गुणवत्ता विहीन है। गांवों में लोगों के घरों के पीछे जगह-जगह मलबा इकट्ठा कर दिया गया है। प्राकृतिक जल स्रोत समेत गांवो को जाने वाले मार्ग भी मलबे से पाट दिए गए हैं। ठेकेदार मनमानी पर उतारू है। बावजूद संबंधित विभाग चुप्पी साधे है। कहा कि कई बार गुणवत्ता विहीन कार्यों के खिलाफ आवाज उठाई जा चुकी है पर विभाग सुनने को तैयार ही नहीं है। और मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। मौके पर पहुंची सहायक अभियंता व नेहा व अवर अभियंता शेखर आर्य ने जल्द व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया। कहा कि जिन स्थानों पर गुणवत्ताविहीन कार्य उन्हें तत्काल हटा दिया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य केशव आर्या तथा ग्राम प्रधान ब्यासी प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश ने गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाने पर रोष जताया। कहा कि भारी-भरकम लागत से निर्माण किया जा रहा है पर गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। दो टूक चेतावनी दी है कि जल्द सुधार ना हुआ तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।