= पर्यटकों की आवाजाही हुई तेज बड़ा वाहनों का दबाव
= जगह जगह लग रही वाहनों की कतारें
= व्यवस्था में सुधार को उठी मांग
(((विरेन्द्र सिंह बिष्ट/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है जिससे खैरना से क्वारब तक सुबह से शाम तक कई बार जाम लग रहा है। यात्रियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
हाईवे पर सुबह से शाम तक लगातार जाम लोगों के लिए आफत बन चुका है। खैरना मुख्य बाजार, सुयालबाडी़ , सुयालखेत, नैनीपुल, खीनापानी, क्वारब आदि क्षेत्रों में जगह-जगह लग रहे जाम से यात्री परेशान है। आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। बाजार क्षेत्रों में दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। कई बार आपातकालीन वाहन भी फंस रहे हैं। लोग कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। जाम आफत बन चुका है। लोगों ने हाईवे पर व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि जल्द यातायात व्यवस्था में सुधार को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।