◾कैंची क्षेत्र में धड़ल्ले से किया जा रहा बहुमंजिला इमारतों का निर्माण
◾नदी का उफान पूर्व में दिखा चुका है रौद्र रुप
◾भविष्य में एकबार फिर अनदेखी पड़ सकती है भारी
◾ बेतरतीब निर्माण कर रहे बड़ी घटना की ओर संकेत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के समीप बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी क्षेत्र में निर्माण कार्यों की बाढ़ सी आ गई है। नियमों को ताक पर रख नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्यों से नदी क्षेत्र सिकुड़ गया है। यह आलम तब है जब पूर्व में शिप्रा नदी के उफान से गरमपानी क्षेत्र में कई मकान जमींदोज हो चुके हैं बावजूद निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे।
तीन वर्ष पूर्व मूसलाधार बारिश के बाद उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी का बहाव तेज हो गया। तमाम क्षेत्रों में नदी के उफान ने खूब कहर बरपाया। आज तक लोग नदी के दिए जख्मों को भूल नहीं सकते हैं। गरमपानी खैरना क्षेत्र में नदी के उफान से तीन मकान जमींदोज हो गए वहीं एक दर्जन से आवासीय मकानों को भारी नुकसान पहुंचा। बावजूद अब कैंची क्षेत्र में शिप्रा नदी के नजदीक तक निर्माण कार्य शुरु कर दिए गए हैं। धड़ल्ले से होटल व होम स्टे निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्यों से नदी क्षेत्र भी सिकुड़ गया है। व्यापारी नेता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया है की नदी के नजदीक तक निर्माण किए जाने से बरसात में नदी का वेग बढ़ने से नुकसान का खतरा भी बढ़ने का अंदेशा भी बना रहता है। विरेंद्र ने नदी क्षेत्र के नजदीक तक निर्माण कार्यों को प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है।