◾कोसी नदी पर बगैर खदान के रायल्टी निकासी का मामला पकड़ा तूल
◾स्टोन क्रशर निर्माण में गांव का रास्ता व सरकारी भूमि खोदने जाने पर बैठी जांच
◾संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर तैयार की रिपोर्ट
◾जिलाधिकारी को भेजी जाएगी रिपोर्ट
◾तहसीलदार बोली – आदेश मिलने पर होगी अग्रिम कार्रवाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जिलाधिकारी के कोसी घाटी के दौरे के दौरान कोसी नदी में बगैर खदान के रायल्टी निकासी तथा ग्राम पंचायत की अनुमति बगैर स्टोन क्रशर निर्माण में गांव के सीसी मार्ग तथा भारत सरकार भूमि को भारी भरकम मशीनों से ध्वस्त करने की शिकायत पर तहसील कोश्या कुटोली प्रशासन ने जांच शुरु कर दी है। तहसीलदार की अगुवाई में खनन विभाग की टीम स्थलीय निरीक्षण भी किया। तहसीलदार मनीषा मारकाना के अनुसार जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
दरअसल बीते चार अक्टूबर को बेतालघाट ब्लॉक के गांवों के दौरे पर पहुंची जिलाधिकारी वंदना सिंह को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दलिप सिंह नेगी ने कोसी नदी पर आंवटित पट्टे में बगैर खदान के लगभग छह लाख कुंतल से अधिक की रायल्टी निकासी किए जाने का आरोप लगा जांच की मांग उठाई। वहीं बढेरी क्षेत्र में निर्माणाधीन स्टोन क्रशर निर्माण में ग्राम पंचायत का सीसी मार्ग तथा भारत सरकार की भूमि भी ध्वस्त करने का मामला उठा। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से ले तत्काल मामले में जांच बैठा दी। अब जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है। तहसीलदार कोश्या कुटोली मनीषा मारकाना की अगुवाई में प्रशासन व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने कोसी नदी तथा बढेरी क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए। शिकायतकर्ताओं ने भी अपना पक्ष रखा। पूर्व बीडीसी दलिप सिंह नेगी ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। तहसीलदार मनीषा मारकाना के अनुसार जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी जाएगी। आदेश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में खान अधिकारी ताजेक्ष्वर सिंह व प्रशासन व खनन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।