◾प्रधानमंत्री के कुमाऊं दौरे को लेकर खाकी हुई अलर्ट
◾रानीखेत कोतवाली पुलिस ने स्टेट हाइवे पर डाला डेरा
◾वाहन चालकों के नाम व नंबर की सूची भी की जा रही तैयार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कुमाऊं दौरे को लेकर तैयारियां चाक चौबंद होने लगी है। पुलिस ने रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर विशेष तलाशी अभियान शुरु कर दिया है। तराई से पहाड़ को जा रहे वाहनों की सघन तलाशी की जा रही हे। बकायदा वाहनों के नंबर व चालकों के नाम दर्ज भी किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जागेश्वर दौरे की तैयारी को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। रानीखेत कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर भुजान के समीप डेरा डाल दिया है। तराई से पहाड़ की ओर जा रहे छोटे बडे़ वाहनों की सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए पुलिस कर्मी रात व दिन तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। पहाड़ की ओर जा रहे वाहन चालकों के नाम के साथ ही वाहनों के नंबरों की सूची भी तैयार की जा रही है। अभियान में जुटे पुलिसकर्मी रिनू गौतम व नरेन्द्र कुमार के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सघन तलाशी अभियान शुरु किया गया है। पहाड़ जा रहे वाहनों का ब्योरा भी एकत्र किया जा रहा है।