◾तहसील व मिनी स्टेडियम में बनाए जाएंगे कार्ड
◾एडीएम ने बीडीओ को शिविर की तैयारी के दिए निर्देश
◾क्षेत्रवासियों ने विधायक से की थी मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
क्षेत्रवासियों की लगातार मांग पर अब गरमपानी तथा बेतालघाट क्षेत्र में आधार कार्ड शिविर लगाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी नैनीताल ने बकायदा रोस्टर जारी कर आधार कार्ड शिविर लगाए जाने को खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। दो दिन गरमपानी जबकि दो दिन बेतालघाट में शिविर लगेगा।
गरमपानी तथा बेतालघाट क्षेत्र में आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से उठाते रहे। गांवो के बाशिंदों को आधार कार्ड बनाने में दूरदराज रुख करना पड़ रहा है। परेशान क्षेत्रवासियों ने विधायक सरिता आर्या को लोगों को हो रही समस्या बता क्षेत्र में आधार कार्ड विशेष शिविर लगाए जाने की मांग उठाई। विधायक सरिता ने भी मामले को गंभीरता से ले जनपद स्तर के अधिकारियों को गरमपानी व बेतालघाट में शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए। हरकत में आए अधिकारियों ने अब गरमपानी स्थित तहसील मुख्यालय में 11 व 12 तथा बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में 13 व 14 अक्टूबर को आधार कार्ड विशेष शिविर लगाने की तैयारी कर दी है बकायदा रोस्टर भी जारी किया गया है। अपर जिलाधिकारी नैनीताल ने बीडीओ बेतालघाट को शिविर की तैयारी व प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक गांवों के लोग लाभान्वित हो सकें। गरमपानी व बेतालघाट में शिविर लगवाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार जताया है।