◾ बेतालघाट पुलिस ने शुरु किया विशेष छापेमारी अभियान
◾ अवैध शराब के साथ रतौडा़ गांव निवासी व्यक्ति गिरफ्तार
◾ पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
◾ थानाध्यक्ष ने किया शिकंजा कसने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसनी शुरु कर दी है। विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ रतौडा गांव निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बेतालघाट क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब बिक्री कर माहौल बिगाड़ने वालो की अब खैर नहीं है। बेतालघाट पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश को विशेष चैकिंग अभियान शुरु कर दिया है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के नेतृत्व में चले अभियान में पुलिस टीम ने रतौडा़ क्षेत्र में अवैध बीयर, देशी व अंग्रेजी शराब के 73 पव्वो के साथ खीम सिंह दरमाल निवासी रतौडा़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खीम सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार अवैध शराब बिक्री कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान एएसआई हरिराम, दीपक सिंह, कपिल बुधौडी़ आदि मौजूद रहे।