◾भुजान के समीप वाहन में आई तकनीकी खराबी
◾बेतालघाट से गरमपानी को रवाना हुआ था वाहन
◾दूसरे वाहन से हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया मरीज
◾ बदहाल सड़कें बन रही मुसीबत का सबब
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक की ग्रामीण सड़कें बद से बद्तर हालात में है। खराब सड़कों पर आवाजाही करने वाले वाहनों में आए दिन तकनीकी खराबी आ रही है। मरीज को लेने बेतालघाट से गरमपानी रवाना हुआ आपातकालीन 108 वाहन में भुजान के समीप तकनीकी खराबी आ गई। सीएचसी गरमपानी से दूसरे वाहन से मरीज को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया जा सका।
बदहाल सड़कों पर लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। वहीं अब आए दिन वाहन भी खराब हो रहे हैं। बीती रविवार रात बेतालघाट सीएचसी से आपातकालीन 108 सेवा का वाहन चालक मनीष कर्नाटक फार्मासिस्ट पुष्कर सिंह को लेकर गरमपानी से मरीज को लेकर हल्द्वानी जाने के लिए रवाना हुआ। मनीष बेतालघाट से शहीद बलवंत सिंह भुजान – बर्धो मोटर मार्ग होता हुआ भुजान क्षेत्र तक पहुंचा ही था की एकाएक वाहन के सौकर में लगे नट टूट गए। मनीष ने सूझबूझ का परिचय दे वाहन रोक लिया। वाहन में खराबी आने की सूचना कंट्रोल रुम को दी। गरमपानी से दूसरे वाहन के जरिए मरीज को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। सोमवार को वाहन की तकनीकी खराबी दूर की जा सकी। वाहन चालक के अनुसार गहरे गड्ढे व बदहाल सड़क से वाहन में खराबी आ गई। व्यापारी नेता कुलदीप खनायत, सुनील मेहरा, विरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह ने मोटर मार्ग की बदहाली पर गहरी नाराजगी जताई है। जल्द मोटर मार्गो की हालत में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।