◾एनएच प्रशासन ने वन विभाग को भेजा आपत्तियों का जवाब
◾वन विभाग की आपत्ति से अधर में लटका चार सेतुओं का निर्माण
◾तेरह करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होने है सेतु
◾रामगढ़ व गेठिया क्षेत्र में किया जाना है पुलों का निर्माण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे करीब 13 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित चार सेतुओं के निर्माण की उम्मीद जग गई है। वन विभाग की आपत्ति के बाद एनएच प्रशासन ने चार बिंदुओं पर पत्र तैयार कर वन विभाग को भेज दिया है। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार वन विभाग की सभी आपत्तियों का जवाब भेज दिया गया है। उम्मीद है की अब जल्द ही चारों सेतुओं का निर्माण शुरु किया जा सकेगा।
हाइवे पर कई जगह वर्षो पुरानी पुलों पर आवाजाही सुचारु है। समय के साथ साथ अब हाइवे पर स्थित महत्वपूर्ण सेतू कमजोर पड़ते जा रहे हैं। एनएच प्रशासन ने बीते वर्ष हाइवे पर निरीक्षण कर पुलों की स्थिति देख रामगढ़, दोपांखी तथा गेठिया क्षेत्र में नए पुलों की जरुरत महसूस की। प्रस्ताव बनाकर सड़क व भूतल मंत्रालय को भेजा गया। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने पर सभी चार सेतुओं के निर्माण को करीब तेरह करोड़ रुपये से अधिक का बजट स्वीकृत हो गया। एनएच प्रशासन ने पुल निर्माण की रुपरेखा तैयार करने की कवायद शुरु ही की थी की वन विभाग ने तमाम बिंदुओं पर आपत्ति लगा पुल निर्माण पर रोक लगा दी। आपत्ति लगने के साथ ही निर्माण कार्य भी रोक दिए गए। अब दोबारा एनएच प्रशासन ने वन विभाग की आपत्ति का जबाब तैयार कर प्रभागीय वन अधिकारी को भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार संयुक्त निरीक्षण की रिपोर्ट व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की अनापत्ति समेत सभी चार बिंदुओं पर जवाब तैयार कर भेजा गया है। एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार वन विभाग की सभी आपत्तियों का जवाब तैयार कर भेज दिया गया है। उम्मीद है की अब जल्द सभी चार सेतुओं का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जा सकेगा।