◾घरों की छत के नजदीक तार होने से हादसे का खतरा
◾ग्राम प्रधान ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
◾अतिरिक्त पोल लगाए जाने पर भी दिया जोर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के सूंण गांव में बिजली के झूलते तार बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। ग्राम प्रधान नवीन चंद्र ने तारों को दुरुस्त करने के साथ ही अतिरिक्त पोल लगाए जाने की मांग उठाई है। अंदेशा जताया है की यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।
सूंण गांव में बिजली के झूलते तार खतरे का सबब बन चुके हैं। आबादी के समीप मकानों की छत के नजदीक झूल रहे तारों से कंरट फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। बारिश व तेज हवा के दौरान खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। ग्राम प्रधान नवीन चंद्र के अनुसार पूर्व में लगे पोलों की संख्या बेहद कम है काफी दूरी होने से तार झूल रहे हैं जिस कारण बड़ी घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। समुचित पोल लगाकर खतरा काफी हद तक टाला जा सकता है। ग्राम प्रधान व गांव के बाशिंदे ने गांव में निरीक्षण कर खतरा बन चुके बिजली के झूलते तारों को दुरुस्त करने के साथ ही नए पोल स्थापित करने की पुरजोर मांग उठाई है।