◾कदम कदम पर मुंह उठाए खड़ा है खतरा
◾सुध न लिए जाने पर टैक्सी यूनियन ने जताई नाराजगी
◾संबंधित विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप
◾जान हथेली पर रख आवाजाही बनी नियति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
महत्वपूर्ण रानीखेत – खैरना स्टेट हाईवे बदहाली का दंश झेल रहा है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। बड़ी बड़ी झाड़ियां, गहरे गड्ढे तथा जगह जगह ध्वस्त सड़क बड़े हादसे की ओर इशारा कर रही है। ऐसा लगता है मानों स्टेट हाईवे की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। स्टेट हाइवे की अनदेखी किए जाने पर टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने गहरी नाराजगी जताई है।
कुमाऊं के महत्वपूर्ण सड़कों में शुमार रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। खैरना से कुछ कदम आगे बढ़ते ही चार वर्ष पूर्व आपदा में ध्वस्त सड़क की आज तक मरम्मत नहीं की जा सकी है। भुजान, पातली, बजोल, बमस्यू आदि तमाम क्षेत्रों में स्टेट हाइवे पर बड़ी बड़ी झाड़ियां दुर्घटना का सबब बन चुकी है पर लोनिवि के अधिकारियों झाड़ियों के निस्तारण की सुध नहीं ले रहे। जगह जगह गड्डे मुसीबत बन चुके हैं आए दिन बाइक सवार रपट कर चोटील भी हो चुके पर सुध नहीं ली जा रही। महत्वपूर्ण हाइवे की बदहाली से टैक्सी यूनियन खैरना के पदाधिकारियों ने रोष जताया है आरोप लगाया है की विभाग के पास पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद स्टेट हाइवे को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है ऐसा लगता है मानों अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। जोगा सिंह, कुंवर सिंह, गोपाल सिंह, अनिल बिष्ट, महेंद्र देव, महेंद्र बिष्ट, बालम करायत, चंदन बिष्ट आदि ने स्टेट हाईवे की हालत में सुधार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।