◾यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
◾व्यवस्था में सुधार को कई बार उठाई जा चुकी मांग
◾अनदेखी से व्यापारियों ने जताई नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्रों में योजनाएं आकार तो लेती है पर अनदेखी योजनाओं पर भारी पड़ जाती है। गरमपानी बाजार में लाखों रुपये की लागत से बना शुलभ शौचालय बदहाली का दंश झेल रहा है। देखरेख न होने से व्यवस्था बदहाल है। व्यापारियों ने उपेक्षा पर रोष जताया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी मुख्य बाजार क्षेत्र में पर्यटकों व यात्रियों की सुविधा के लिए लाखों रुपये के सरकारी बजट से सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया। समय समय पर मरम्मत के लिए अतिरिक्त बजट भी खर्च किया जाता रहा है बावजूद सुलभ शौचालय बदहाली का दंश झेल रहा है। अनदेखी के कारण हालत बद से बद्तर होती जा रही है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी ने आरोप लगाया है की कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई जा चुकी है पर सुध नहीं ली जा रही। पर्यटकों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मनीष तिवारी ने शौचालय में कर्मचारी की तैनाती किए जाने तथा व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।