◾आए दिन रपटकर घायल हो रहे बाइक सवार
◾गड्ढों को मिट्टी से भर इतिश्री कर रहा एनएच विभाग
◾ व्यापारियों ने उठाई बाजार क्षेत्र में हाइवे दुरुस्त करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में जगह जगह गड्डे मुसीबत का सबब बन चुके हैं। आए दिन बाइक सवार रपटकर चोटील हो रहे हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। एनएच विभाग गड्ढों में मिट्टी भर इतिश्री कर रहा है। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में हाइवे को गड्डे मुक्त करने की मांग उठाई है।
हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में गड्डे जानलेवा बनते जा रहे हैं। कई बाइक सवार रपटकर चोटिल होते जा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में जगह जगह गड्डो की भरमार हो चुकी है। आवाजाही करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएच प्रशासन गड्ढों को पाटने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल कर रहा है। वाहन की आवाजाही से गड्ढों में भरी मिट्टी उड़ने से बाजार क्षेत्र में धूल का गुबार उड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की बाजार क्षेत्र से निकलने वाले हाइवे को गड्ढों से मुक्त करने की कई बार मांग उठाई जा चुकी है बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। अनदेखी का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारी नेता वीरेंद्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, गोविंद सिंह नेगी, महेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज नैनवाल, राकेश जलाल, फिरोज अहमद, देवेश कांडपाल, दीपक बिष्ट आदि ने एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई है। जल्द हाइवे को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।