◾कई वाहन पूर्व में हो चुके दुर्घटनाग्रस्त
◾रात के वक्त जोखिम बढ़ जा रहा दोगुना
◾व्यापारियों ने उठाई सुरक्षात्मक कार्यों की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसाती पानी की निकासी को बनाए गए कलमठो के खुले होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व में कई वाहन कलमठो में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। स्थानीय लोगों ने कलमठो के आसपास सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने की मांग उठाई है।
दुर्घटनाओं के लिहाज से अतिसंवेदनशील अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। दुर्घटनाओं का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। हाइवे पर भवाली से काकड़ीघाट क्षेत्र तक तमाम स्थानो पर बरसाती पानी की निकासी को बनाए गए कलमठ खुले पड़े हैं। कई वाहन कलमठो में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। कई लोग चोटील भी हो चुके है। बावजूद घटनाएं टालने को ठोस उपाय नहीं किए जा रहे। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। व्यापारी नेता मनीष तिवारी के अनुसार कलमठो के खुले होने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। गजेंद्र नेगी, गोविंद नेगी, महेंद्र सिंह, कुबेर सिंह, तारा सिंह, फिरोज अहमद आदि ने खुले कलमठो के आसपास सुरक्षा उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।