◾लगातार घुसपैठ तेज होने से खौफजदा गांवों के वासिदों
◾पाडली गांव में घर के अंदर से कुत्ते को घसीट ले गया गुलदार
◾गुलदारों के लगातार हमलावर होने से बड़ी घटना का अंदेशा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी क्षेत्र में गुलदारों का आंतक बढ़ गया है। हालत ये है की अब गांव के लोग दहशत में आकर घरों में दुबक जा रहे हैं जबकि गुलदार गांव में घुम रहा है। हाइवे से सटे पाडली गांव में गुलदार ने पालतू कुत्ते को घर के अंदर से घसीट कर मार डाला। घटना से गांव के बाशिंदे दहशत में हैं। लोगों ने बढ़ते आंतक से निजात दिलाने को पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।

कोसी घाटी के तमाम गांवों में इन दिनों गुलदार का आंतक सिर चढ़कर बोल रहा है। पहले आबादी से दूर रहने वाला गुलदार अब आबादी के नजदीक तक पहुंच मवेशियों को मार डाल रहा है। बीते दिनों घोड़ियां हल्सों में महिला तथा च्यूनी गांव में बालिका पर हमला करने की घटना सामने आने के बाद अब गुलदार ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे पाडली गांव में स्थानीय मुकेश भट्ट के पालतू कुत्ते पर घर के अंदर घुस हमला बोल दिया। गनीमत रही की घर के लोग बच गए। पालतू कुत्ते को गुलदार ने घसीट कर मार डाला। घर के अंदर हुई घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं। पाडली की सरपंच अनिता आर्या, भवाली गांव सरपंच दयाल आर्या, सविता बिष्ट ने गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की मांग वन विभाग से की है। अंदेशा जताया है की यदि लापरवाही की गई तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।