◾बेतालघाट पुलिस ने सरस्वती विद्या मंदिर में लगाया जागरुकता शिविर
◾विद्यार्थियों से किया गया नशे से दूर रहने का आह्वान
◾बाल अपराध पर अंकुश को गुड टच व बैड टच पर भी किया गया जागरुक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

थाना पुलिस बेतालघाट की टीम ने विशेष जागरुकता अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर के नौनिहालों को नशे के दुष्परिणाम बता नशे से दूर रहने का आह्वान किया। यातायात नियमों को जानकारी भी दी गई। साइबर अपराध से बचने के तौर तरीके बताए।
शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर बेतालघाट में हुए जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया। थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम बता नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कहा की नशा धीरे धीरे जिंदगी को खत्म कर देता है। नशे करने वाले तथा नशे का कारोबार करने वालों की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील की। थानाध्यक्ष ने साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने से बचने को विस्तार से जानकारी दी। कहा की साइबर अपराध से बचने में जागरुकता ही बडा़ हथियार है। कार्यक्रम से मिली जानकारी स्वजनों व गांवों के लोगों से साझा करने को भी कहा। यातायात नियमों की जानकारी दे नियमो के पालन का आह्वान किया। बाल अपराध पर अंकुश को गुड़ टच व बैड टच के विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने थानाध्यक्ष से कई सवाल पूछ जिज्ञासा शांत की।