◾गरमपानी – खैरना बाजार क्षेत्र के व्यापारियों ने उठाई मांग
◾ बच्चों व राहगीरों पर मंडरा रहे खतरे का दिया हवाला
◾अतिक्रमण हटने के बाद अब फुटपाथ निर्माण को जगह भी है उपलब्ध
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में स्कूली बच्चों व राहगीरों के पैदल आवाजाही को फुटपाथ तैयार किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने बच्चों व पैदल आवाजाही करने वालों की परेशानी को देख फुटपाथ निर्माण पर जोर दिया है।
हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में आसपास के गांवों से लोग खरीददारी को बाजार पहुंचते हैं वहीं क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के नौनिहाल भी बाजार होते हुए ही विद्यालय पहुंचते हैं। महत्वपूर्ण हाइवे पर छोटे बडे़ वाहनों की हर वक्त आवाजाही रहती है ऐसे में नौनिहालों व राहगीरों पर दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है। पूर्व में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है जिसमें स्कूली बच्चे तथा राहगीर हाइवे पर आवाजाही करने वाले वाहनों की चपेट में आकर घायल भी हो चुके हैं। नौनिहालों व राहगीरों पर मंडरा रहे खतरे को देख अब बाजार क्षेत्र में फुटपाथ निर्माण की मांग जोर-शोर से उठने लगी है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र नेगी, विरेंद्र सिंह बिष्ट, गोविंद नेगी के अनुसार बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटने के बाद अब फुटपाथ निर्माण को बाजार क्षेत्र में समुचित जगह उपलब्ध है। फुटपाथ निर्माण होने से काफी हद तक बाजार क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। व्यापारी नेता मनीष तिवारी, महेंद्र सिंह, राकेश जलाल, फिरोज अहमद, बिशन जंतवाल आदि ने एनएच प्रशासन से बाजार क्षेत्र में फुटपाथ निर्माण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।