◾आसपास के कई विद्यालयों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
◾रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ प्रतियोगिता का आगाज
◾विजेताओं को किया गया पुरुस्कार से सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे नौगांव में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लंबी कूद बालिका तथा ऊंची कूद बालक वर्ग व दौड़ जूनियर व प्राथमिक वर्ग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल नौगांव के खिलाड़ियों ने जीत का परचम फहराया। प्राथमिक वर्ग की लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय हरड़े के निखिल विजेता बने।
शुक्रवार को नौगांव क्षेत्र में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांधा। संकुल समन्वयक योगेश चंद्र, प्रमिला पटियाल, जगदीश चंद्र सती, नरेंद्र छिमवाल ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया। 50 मीटर दौड़ (प्राथमिक वर्ग)में प्राथमिक विद्यालय नौगांव के मंयक पहले, हरड़े के निखिल दूसरे स्थान पर रहे। 100 मी. में सुनियाकोट के अनुष ने बाजी मारी जबकि अर्जुन ने दूसरा स्थान हासिल किया। 100 मी.(जूनियर वर्ग) में नौगांव के दर्शन, खान के सुमित पहले व दूसरे स्थान पर रहे। 200 मी. में नौगांव के कृष्णा विजेता बने जबकि दीपांशु उपविजेता बने। लंबी कूद (प्राथमिक) में हरड़े के निखिल पहले, सुनियाकोट के दीपांशु दूसरे पायदान पर रहे। बालक वर्ग (जूनियर) में जनता के हर्षित रावत तथा बालिका वर्ग में नौगांव की कुमकुम विजेता बनी। नौगांव की भूमिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद बालक वर्ग (जूनियर) में नौगांव के दर्शन बालिका वर्ग में खान की तनुजा विजेता बनी। सुलेख में सुनियाकोट के अनुष परिहार ने बाजी मारी। खान के विजय कांडपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। मानचित्र में विजय ने पहला स्थान प्राप्त किया। सुनियाकोट के हिमांशु परिहार दूसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राघवेन्द्र साह, गोविंद भंडारी, प्रदीप वर्मा, जगदीश, मुकेश, कंचन, निर्मल, बसंत, बिशन, गिरीश, दीपक, मोहन, पूर्णिमा, मंजू, विमला, ममता, हेमा जोशी आदि मौजूद रहे।