◾गैरखाल गांव के पचास से ज्यादा उपभोक्ता परेशान
◾सिमलखा गांव तक पहुंच रहा रसोई गैस वाहन
◾ग्रामीणों ने उठाई गांव तक सिलेंडर भेजने की मांग
◾अनदेखी पर दी आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल गांव के गैस उपभोक्ताओं को तमाम परेशानियों का सामना कर गैस सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है। ग्रामीणों को गांव से करीब डेढ़ किमी की दूरी तय करने के बाद सिलेंडर मिल रहा है। ग्रामीणों ने गांव तक छोटे वाहन के जरिए सिलेंडर उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल गांव के पचास से ज्यादा परिवारों को गैस सिलेंडर के लिए डेढ़ किमी की दूरी नापना मजबूरी बन चुका है। बेतालघाट स्थित गैस गोदाम से वाहन के जरिए रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित सिमलखा गांव तक सिलेंडर पहुंचाए जाते हैं जहां से गैरखाल गांव के उपभोक्ता वाहन का अतिरिक्त किराया दे सिलेंडर गांव पहुंचाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार कई बार गांव तक गैस वाहन भेजे जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुष्कर सिंह जलाल ने छोटे वाहन के माध्यम से गांव तक सिलेंडर भेजने की मांग दोहराई है। दो टूक चेतावनी दी है की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि गांव तक वाहन नहीं भेजा गया तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।