◾हाइवे से सटे पाडली गांव में गहराया पेयजल संकट
◾दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हुए ग्रामीण
◾जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे पाडली गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो जाने से बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। गांव के सौ से अधिक परिवार हलक तर करने को दूरदराज रुख करने को मजबूर हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने जल्द आपूर्ति सुचारु किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
हाइवे से सटे पाडली गांव को कलवागाढ़ पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। पिछले चार दिनों से गांव की पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की व्यवस्था को गांव के बाशिंदे दूर दराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोतो से सिर पर बर्तन रख पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है की चार दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। जल संस्थान पर गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया है। स्थानीय मुकेश भट्ट, नवीन जोशी, चंद्रशेखर, प्रकाश आदि ने जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है की यदि आपूर्ति सुचारु नहीं हुई तो फिर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।