◾जंगली जानवरों ने खेती कर दी चौपट, लोग पलायन को मजबूर
◾आप पार्टी पदाधिकारियों ने किया तमाम गांवों का दौरा
◾पार्टी की निती रिती बता जुड़ने का भी किया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने विकासखंड बेतालघाट के गांवो का दौरा कर लोगों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया वहीं गांव में व्याप्त समस्याओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
आम आदमी पार्टी के जिला सचिव हेम चंद्र आर्या की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेतालघाट ब्लॉक के गजार, सिल्टोना , दड़माडी़, जजूला, गरजोली आदि गांवो का भ्रमण किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी की रीति नीति की जानकारी दें पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने लगातार जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक समेत कई अन्य समस्याएं गिनाई । जिला सचिव हेम ने कहा कि किसान लगातार नुकसान उठा रहे हैं। जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। गांवो के लोग पलायन को मजबूर हो चुके हैं बावजूद शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। सड़के बद से बदतर हालत में पहुंच चुकी है जगह-जगह दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है बावजूद अनदेखी की जा रही है साफ कहा कि यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो फिर आम आदमी पार्टी ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू करेगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गरमपानी गोविंद रावत, रवीश मिड्डा, हयात सिंह, पुष्कर पनौरा, देवेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।