◾चौकी पुलिस खैरना ने चलाया विशेष अभियान
◾यातायात नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की चेतावनी
◾पुलिस के एकाएक चले अभियान से मचा हड़कंप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ने के साथ ही चौकी पुलिस खैरना ने भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कस दिया है। हाइवे पर प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने पर 11 वाहन चालकों के चालान किए गए। वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न उतार जब्त भी कर लिए गए।
मंगलवार को चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। हाइवे पर आवाजाही कर रहे मालवाहक व यात्री बसों में लगे प्रतिबंधित प्रेशर हॉर्न देखे गए। करीब 11 वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगे पाए गए। सभी वाहन चालकों के चालान कर जुर्माना भी वसूला गया साथ ही वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न उतारकर जब्त कर लिए गए। वाहन चालकों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर कानून कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे