◾युवती पर जानलेवा हमले के बाद हरकत में पुलिस महकमा
◾स्थानीय लोगों ने अफसरों को ज्ञापन सौंप जल्द खुलासे की उठाई मांग
◾शांत क्षेत्र में घटना पर जताई चिंता
◾अफसरों ने दिलाया जल्द घटना के खुलासे का भरोसा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट में युवती पर हुए जानलेवा हमले से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के एसपी क्राइम व सीओ भवाली ने बेतालघाट पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। मताहतो को घटना के खुलासे के निर्देश दिए। युवती से भी बातचीत कर विभिन्न जानकारी ली। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंप घटना के खुलासे की मांग उठाई। शांत क्षेत्र में हुई घटना की निंदा भी की।कहा की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सोमवार को एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र तथा सीओ भवाली नितिन लोहनी बेतालघाट पहुंचे। रविवार शाम घंघरेठी गांव की युवती पर हुए जानलेवा हमले के विषय पर जानकारी जुटाई। पुलिस के आला अधिकारियों के बेतालघाट पहुंचने की सूचना पर स्थानीय व्यापारी व पंचायत प्रतिनिधि भी थाने पहुंच गए। हमले में घायल युवती को भी बुलवा लिया गया। एसपी क्राइम व सीओ ने युवती से बातचीत कर विभिन्न जानकारी जुटाई। बाद में व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी पुलिस के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप घटना के जल्द खुलासे की मांग उठाई। अधिकारियों ने जल्द घटना का पर्दाफाश किए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान तारा भंडारी, दलिप नेगी, नंदी खुल्बे, जगत सिंह, धीरज मेहरा, पंकज जोशी, संजय बोहरा आदि मौजूद रहे।