◾जबर्दस्त टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त
◾स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र की घटना
◾बाल बाल बच गई बाइक सवार की जिंदगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। संयोगवश बाइक सवार की जिंदगी बाल बाल बच गई। दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो दो हिस्सों में बंट गई।
रानीखेत के समीपवर्ती गांव ऐरोड गांव निवासी अर्जुन हल्द्वानी में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। सोमवार को वह बाइक यूके 04 एके 3290 में हल्द्वानी को रवाना हुआ। अर्जुन रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की विपरीत दिशा से आ रही कार यूके 04पी 7892 ने गलत दिशा में आकर बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से बाईक दो हिस्सों में बंट गई। गनीमत रही की बाइक सवार अर्जुन मामूली रुप से चोटील हुआ। वाहनों के टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। अर्जुन को उपचार के लिए रानीखेत भेजा गया। दुर्घटना से कुछ देर स्टेट हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।