◾अंतोदय राशन कार्ड धारक को दिया कम मात्रा में गेहूं व चावल
◾छह महीने से चीनी भी न देने का आरोप
◾पूर्ति निरीक्षक ने किया जांच का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव क्षेत्र की बुजुर्ग महिला ने सस्ता गल्ला विक्रेता पर तय राशन से कम मात्रा में राशन उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है। कम राशन उपलब्ध कराने पर कार्रवाई की मांग उठाई है। पूर्ति निरीक्षक अनिता पंत के अनुसार मामले की जांच करवाई जाएगी। नियमानुसार ही तय राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गांवों में स्थित सस्ता गल्ला की दुकानों से समय समय पर कम मात्रा में राशन उपलब्ध कराने की शिकायत उठती रही है। अब बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव क्षेत्र से उपभोक्ताओं को राशन कम मात्रा में उपलब्ध कराने का मामला सामने आया है। गांव की बुजुर्ग नंदी देवी के अनुसार सोमवार को वह बसगांव स्थित सस्ता गल्ला की दुकान पर राशन लेने पहुंची तो उसके अंतोदय कार्ड पर उसे दस किग्रा गेहूं व 18 किग्रा चावल उपलब्ध कराया गया जबकि सरकार से अंतोदय कार्ड धारक को 21.700 किग्रा चावल जबकि 13.300 किग्रा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। महिला ने छह महीने से भी अधिक समय से चीनी उपलब्ध न कराने का भी आरोप लगाया है। महिला ने मामले में कार्रवाई कई मांग भी उठाई है । इधर पूर्ति निरीक्षक अनिता पंत के अनुसार उपभोक्ता को राशन कम देने का कोई प्रावधान नहीं है। नियमानुसार तय राशन ही दिया जाना है मामले की जांच करवाई जाएगी। साफ कहा की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।