◾पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने भी उठाई खुलासे की मांग
◾घंघरेठी गांव की युवती पर चाकू से हमला कर फरार हुआ हमलावर
◾बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के समीप की घटना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के समीप बाजार से घर लौट रही युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में अज्ञात हमलावर के खिलाफ बेतालघाट थाने में युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष हरी राम के अनुसार घटना की जांच शुरु कर दी गई है। दावा किया की जल्द खुलासा कर लिया जाएगा। घटना से पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताई है।
बीते रविवार को बाजार से घर लौट रही घंघरेठी निवासी बबीता पर अज्ञात युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। लहुलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने युवती को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया। युवती के गर्दन व अंगुलियों में चाकू से गंभीर घाव हुए। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने बेतालघाट थाने में पहुंच घटना को लेकर नाराजगी जताई। जल्द घटना के खुलासे की मांग उठाई। देर रात घायल युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष हरी राम के अनुसार मामले की जांच शुरु कर दी गई है।